भारत और विश्व भूगोल GK Questions

Q1061. विली-विली क्‍या है?

Answer– ऑस्‍ट्रलिया में चलने वाला उष्‍णकटिबन्‍धीय तूफान

Q1062. बेंगई क्‍या है?

Answer– पश्चिम एश्यिा की जनजाति

Q1063. कौनसी नदी ‘बंगाल का दु:ख’ कहलाती है?

Answer– दामोदर नदी

Q1064. मालदीव किस महासागर का द्वीप समूह है?

Answer– हिन्‍द महासागर का

Q1065. इन्दिरा गांधी राष्‍ट्रीय उड्डयन अकादमी कहाँ स्थित है?

Answer– रायबरेली में

Q1066. भारत का दक्षिणतम बिन्‍दु क्‍या कहलाता है?

Answer– इन्दिरा पॉइन्‍ट (निकाबार द्वीप में)

Q1067. डिंडीगुल किस राज्‍य में है?

Answer– तमिलनाडु

Q1068. भोर का तारा (Morning Star) किस ग्रह को कहा जाता है?

Answer– शुक्र (Venus) का

Q1069. विश्‍व का प्रसिद्ध डोनवासा कोयला क्षेत्र किस देश में स्थित है?

Answer– यूक्रेन में

Q1070. भारतीय वन संसाधनों के आकलन एवं विकास के लिए भारतीय वन सर्वेक्षण (Forest Survey Of India) का स्‍थापना की गई है। इसका मुख्‍यालय कहाँ है? 

Answer– देहरादून में

Q1071. जिप्‍सम सर्वाधिक मात्रा में भारत के किस राज्‍य में पाया जाता है?

Answer– राजस्‍थान में

Q1072. हिन्‍दुस्‍तान एण्‍टीबायोटिक लिमिटेड की स्‍थापना 1954 में किस स्‍थान पर की गई थी?

Answer– पिम्‍परी (पुणे) Most Important Geography Questions In Hindi

Q1073. साओ पाउलो किस देश की नई राजधानी है?

Answer– ब्राजील की

Q1074. हिन्‍द महासागर का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?

Answer– मेडगास्‍कर

Q1075. अजीजिया विश्‍व का सबसे अधिक गर्म स्‍थान माना जाता है, यह किस देश में है?

Answer– लीबिया (उत्‍तरी अफ्रीका) में

Q1076. विश्‍व का सबसे ऊँचा जलप्रपात किस देश में है?

Answer– वेनेजुएला (दक्षिण अफ्रीका) में  Geography Most Important Questions

Q1077. गंगा डेल्‍टा के शीर्ष पर कौनसी पहाडि़याँ स्थित है?

Answer– राजमहल पहाडि़याँ

Q1078. खासी और जेन्तियाँ की पहाडि़याँ किस राज्‍य में स्थित है?

Answer– मेघालय में

Q1079. अमरकंटक पठार से निकलकर अलग-अलग दिशाओं में बहने वाली दो प्रमुख नदियाँ है?

Answer– नर्मदा और सोन नदियाँ

Q1080. न्‍यू मूर द्वीप (New Moore Island) जो भारत और बांग्‍लादेश के मध्‍य विवाद का कारण है, कहाँ है?

 Answer– बंगाल की खाड़ी में

Leave a Reply