भारत और विश्व भूगोल GK Questions

Q501. एक्टिनोमीटर (Actinometer) नामक यंत्र से क्‍या नापते हैं? 

Answer– सौर विकिरण की तीव्रता

Q502. सूर्य से दूरी के अनुसार ग्रहों का क्रम है?

Answer– बुध, शुक्र, पृथ्‍वी, मंगल, बृहस्‍पति, शनि, यूरेनस, नेप्‍च्‍यून तथा प्‍लूटो

Q503. यूरोपीय निम्‍न देशों (Low Countries) में शामिल देश हैं? 

Answer– नीदरलैण्‍ड, बेल्जियम तथा लक्‍जेमवर्ग

Q504. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्‍व का सबसे बड़ा भू-आवेष्ठित (Land Locked) देश कौन सा है? 

Answer– मंगोलिया

Q505. तमिलनाडु का डिण्‍डीगुल नामक स्‍थान किसके निर्यात के लिए प्रसिद्ध है?

Answer– तम्‍बाकू और सिंगार

Q506. उत्‍तरी श्रीलंका और दक्षिणी श्रीलंका को कौनसा दर्रा अलग करता है?

Answer– एलीफेण्‍टा दर्रा (Elephanta Pass)

Q507. तमिलनाडु राज्‍य के पूरे क्षेत्र पर किस प्रकार (रंग) की मिट्टी का विस्‍तार पाया जाता है?

Answer– लाल मिट्टी (Red Soil) Indian And World Geography Most Important Questions

Q508. वर्तमान में सार्वभौमिक रूप से स्‍वीकार्य कैलेण्‍डर को अन्तिम रूप प्रदान करने का श्रेय किसको जाता है?

Answer– पोप ग्रेगरी Xiii को

Q509. नदी के मुहाने पर यदि ज्‍वारीय लहरों का प्रभाव हो, तो डेल्‍टा का निर्माण न होकर किस आकृति का निर्माण होता है?

Answer– एस्‍चुअरी या अवरूद्ध नदमुख का

Q510. सबसे अधिक मात्रा में रेडियोएक्टिव पदार्थ किस प्रकार की चट्टान से प्राप्‍त होता है?

Answer– ग्रेनाइट चट्टान से

Q511. ओजोन मण्‍डल कहाँ स्थित है?

Answer– समताप तथा मध्‍यमण्‍डल के बीच में

Q512. पीरू तट के पास Answerसे दक्षिण दिशा में प्रवाहित होने वाली गर्म जल धारा क्‍या कहलाती है?

Answer– अलनिनो

Q513. मध्‍य कैलिफोर्निया व मध्‍य चिली में किस प्रकार की वनस्‍पति प्राप्‍त होती है?

Answer– भूमध्‍यसागरीय

Q514. कालाहारी मरूस्‍थल में निवास करने वाली जनजाति का क्‍या नाम है?

Answer– बुशमैन

Q515. शुष्‍कता को सहनकर सकने वाली प्राकृतिक वनस्‍पति क्‍या कहलाती है?

Answer– जीरोफाइटिक

Q516. पाइन, सिल्‍वरफर तथा रोडेन्‍ड्रोन्‍स इत्‍यादि वृक्ष हिमालय के किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?

Answer– अल्‍पाइन क्षेत्र में

Q517. सबसे अधिक मात्रा में रेडियो सक्रिय पदार्थ किस चट्टान से प्राप्‍त होता है?

Answer– ग्रेनाइट चट्टान से

Q518. इटली में लाल वारिश, जिसे रक्‍त वृष्टि कहते हैं, कराने वाली हवा का नाम क्‍या है?

Answer– सिरॉको

Q519. उष्‍ण कटिबन्‍धीय लम्‍बी घास वाली वनस्‍पति को क्‍या कहते हैं?

Answer– सवाना

Q520. पुलीकट एक वलयाकार लैगून झील है, इसे समुद्र से अलग करने वाले द्वीप का क्‍या नाम है?

Answer– श्रीहरिकोटा

Leave a Reply