भारत और विश्व भूगोल GK Questions

Q381. राजस्‍थान स्थित मरूस्‍थल नाम से जाना जाता है?

Answer– थार का मरूस्‍थल

Q382. भारत कितने अक्षाशों एवं देशान्‍तरों के मध्‍य स्थित है –

Answer – 804′ उत्‍तरी अक्षांशसे 3706′ उत्‍तरी अक्षांश व 6807′ पूर्वी देशान्‍तर से 97025′ पूर्वी देशान्‍तरों के मध्‍य

Q383. K2गाडविन ऑस्टिन किस पर्वत श्रृंखला की चोटी है?

Answer– काराकोरम की

Q384. नीलगिरी और अन्‍नामलाई के बीच स्थित दर्रा जो केरल और तमिलनाडु को मिलाता है?

Answer– पालघाट

Q385. रामेश्‍वरम किस राज्‍य में स्थित है?

Answer– तमिलनाडु में

Q386. रूद्रप्रयाग किन नदियों के संगम पर स्थित है –

Answer – अलकनन्‍दा और मन्‍दाकिनी के संगम पर

Q387. टिहरी बाँध परियोजना से निर्मित जलाशय का क्‍या नाम है?

Answer– स्‍वामी रामतीर्थ सागर

Q388. एनीमोमीटर यंत्र से क्‍या नापते है?

Answer– हवा की गति

Q389. फिली‍पीन्‍स द्वीप के पास विश्‍व का सबसे गहरा गर्त स्थित है इसका क्‍या नाम है?

Answer– मेरियाना ट्रेंच

Q390. नदी मार्ग में जल-प्रपातों का मिलना नदी अपरदन-चक्र की किस अवस्‍था का द्योतक होता है?

Answer– युवावस्‍था का

Q391. ‘टोम्‍बोलो’ नामक स्‍थलाकृति का निर्माण किसके द्वारा होता है?

Answer– सागरीय लहरों द्वारा

Q392. पृथ्‍वी का अन्तिम स्‍वर्ग किस द्वीप को कहा जाता है?

Answer– इण्‍डो‍नेशिया को

Q393. भूमध्‍यसागरीय क्षेत्रों में पेड़ों पर चढ़ी लताओं को क्‍या कहा जाता है?

Answer– लियाना

Q394. सेवाराय पहाड़ी किन दो नदियों के बीच स्थित है?

Answer– कावेरी और पेन्‍नार के बीच

Q395. ‘जवाहर सुरंग’ नाम किस प्राकृतिक दर्रे को दिया गया है?

Answer– बनिहाल दर्रे को

Q396. मछलियों का अध्‍ययन भूगोल की किस शाखा के अन्‍तर्गत किया जाता है?

Answer– इक्थियोलॉजी के अन्‍तर्गत

Q397. जस्‍ता के लिए प्रसिद्ध ‘जावरा’ खाने किस राज्‍य में स्थित है?

Answer– राजस्‍थान में

Q398. पूर्वीघाट और पश्चिमी घाट पर्वत श्रेणियों का मिलन कहाँ होता है?

Answer– पलनी पहाडि़याँ

Q399. विक्‍टोरिया झील किन अफ्रीकी देशों के मध्‍य स्थित है?

Answer– तंजानिया, कीनिया और युगांडा के मध्‍य

Q400. कुन्‍द्रेमुख लौह इस्‍पात योजना किस राज्‍य से सम्‍बन्धित हे?

Answer– कर्नाटक राज्‍य से

Leave a Reply