भारत और विश्व भूगोल GK Questions

Q221. अधिकांश मौसम सम्‍बन्धित घटनाएं वायुमण्‍डल के किस भाग में होती है?

उत्‍तर – क्षोभमण्‍डल

Q222 . विश्‍व के मानचित्र के सर्वप्रथम निर्माणकर्ता थे?

Answer – अनेग्‍जीमेंडर

Q223. भूमध्‍यरेखा की लम्‍बाई कितनी है?

Answer – 6378 किमी

Q224. जनसंख्‍या की दृष्टि से तथा क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्‍व में कौनसा स्‍थान है?

Answer – जनसंख्‍या की दृष्टि से दूसरा, क्षेत्रफल की दृष्टि से सातवाँ

Q225. भारत के किस राज्‍य की सीमा एक ओर चीन से और दूसरी ओर पाकिस्‍तान से मिलती है?

Answer – जम्‍मू और कश्‍मीर

Q226. महाबलेश्‍वर किस राज्‍य में स्थित है?

Answer – महाराष्‍ट्र में

Q227. दण्‍डकारण्‍य योजना कहाँ स्थित है?

Answer – छत्‍तीसगढ़

Q228. छोटा नागपुर पठार की सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौनसी है?

Answer – पारसनाथ

Q229. जो‍‍जि‍ला दर्रा किस राज्‍य में स्थित है?

Answer – जम्‍मू-कश्‍मीर में

Q230. कौनसी नदी भारत-नेपाल के बीच सीमा बनाती है?

Answer – काली

Q231. भारत में चन्‍दन के सर्वाधिक वृक्ष किस राज्‍य में है?

Answer – कर्नाटक

Q232. हम्‍बोल्‍ट धारा (Hamboldt Current) किस तट के पास होकर बहती है?

Answer – दक्षिणी अमेरिका के पश्चिमी तट के पास होकर

Q233. विश्‍व का प्रसिद्ध डोनवास कोयला क्षेत्र किस देश में है?

Answer – यूक्रेन में

Q234. महाबलेश्‍वर किस राज्‍य में स्थित है?

Answer – महाराष्‍ट्र में

Q235. भारत का कौनसा स्‍थान भूमध्‍यरेखा के निकटतम स्थित है?

Answer – इन्दिरा पाइण्‍ट

Q236. कावेरी नदी किन राज्‍यों में होकर बहती है?

Answer – केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में होकर

Q237. काली और तिस्‍ता नदियों के बीच कौनसा हिमायली भाग पड़ता है?

Answer – नेपाल हिमालय

Q238. वायुमण्‍डल का कौनसा मण्‍डल (स्‍फीयर) रेडियो तरंगों को परा‍वर्तित करता है?

Answer – आयन मण्‍डल (Ionosphere)

Q239. भारत में काँच के कुटीर उद्योग का सबसे बड़ा केन्‍द्र कहाँ है?

Answer – फिरोजाबाद (उ.प्र.)

Q240. बोकारो तथा भिलाई स्थित लौह-इस्‍पात कारखाने किस देश के सहयोग से स्‍थापित किए गए थे?

Answer – पूर्व सोवियत संघ के सहयोग से

Leave a Reply