भारत और विश्व भूगोल GK Questions

Q1021. क्षेत्रफल के सन्‍दर्भ में भारत के सबसे बड़े चार राज्‍य अवरोही क्रम में हैं?

Answer– राजस्‍थान, मध्‍य्रपदेश, महाराष्‍ट्र, उत्‍तरप्रदेश

Q1022. प्रसिद्ध ‘कश्‍मीर घाटी’ स्थित है?

Answer– महान हिमालय तथा पीर पंजाल श्रेणी के बीच 

Q1023. ‘मसाई’ का प्रमुख व्‍यवसाय है?

Answer– पशुचारण

Q1024. उलान-उदे नामक विख्‍यात जंक्‍शन किस बड़े रेलमार्ग पर है?

Answer– ट्रांस साइबेरियन रेल मार्ग पर

Q1025. बिहार एवं उत्तरप्रदेश की संयुक्‍त सिंचाई परियोजना है?

Answer– गंडक परियोजना

Q1026. बैसाल्‍ट शैल में किस तत्‍व की मात्रा अधिकतम होती है?

Answer– सिलिकॉन की

Q1027. भारत में सबसे अधिक उपजाऊ मृदा कौनसी है?

Answer– जलोढ़ (अल्‍युवियल)

Q1028. कोयलकारों जल विद्युत परियोजना किस राज्‍य में है?

Answer– झारखण्‍ड में

Q1029. टाटीपाका रिफाइनरी किस राज्‍य में स्थित है?

Answer– आन्‍ध्रप्रदेश में

Q1030. जल चन्‍द्रमा सूर्य और पृथ्‍वी के बीच में आता है, तो कौन सा ग्रहण लगता है?

Answer– सूर्यग्रहण

Q1031. ग्‍लोब पर कर्क रेखा भारत के किन-किन राज्‍यों में होकर गुजरती हैं?

Answer– गुजरात, राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ़, झारखण्‍ड, पं. बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम आठ राज्‍यों में होकर

Q1032. भारत के किन राज्‍यों की सीमाएं म्‍यांमार की सीमा से मिलती है?

Answer– मिजोरम, मणिपुर, नागालैंण्‍ड तथा अरूणाचल प्रदेश चार राज्‍यों की

Q1033. किस राष्‍ट्रीय मार्ग (National Highway) की लम्‍बाई सर्वाधिक है?

Answer– Nh-7 (वाराणसी से कन्‍याकुमारी 2369 किमी)

Q1034. टारस जलसन्धि किन दो देशों को अलग करती है?

Answer– आस्‍ट्रेलिया और पापुआ न्‍यूगिनी को

Q1035. कौनसा शहर दो राज्‍यों की संयुक्‍त राजधानी है?

Answer– चण्‍डीगढ़ (पंजाब व हरियाणा की राजधानी)

Q1036. कोच्चि भारत के किस समुद्री तट पर स्थित है?

Answer– पश्चिमी (अरबसागर) तट पर

Q1037. भारत का दक्षिणतम स्‍थान इन्दिरा पॉइन्‍ट स्थित है?

Answer– वृहत निकोबार द्वीप में

Q1038. पार्वती परियोजना किस राज्‍य की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना के रूप में विकसित की जाएगी?

Answer– हिमाचल प्रदेश की

Q1039. रेलवे कोच का कारखाना स्थित है?

Answer– पेगम्‍बूर में

Q1040. विश्‍व में किस खाड़ी की तटरेखा सर्वाधिक लम्‍बी है?

Answer– हडसन की खाड़ी की

Leave a Reply