भारत और विश्व भूगोल GK Questions

Q441. विक्‍टोरिया झील किन अफ्रीकी देशों के मध्‍य स्थित है?

Answer– तंजानिया-कीनिया और जायरे 

Q442. हवाई द्वीप समूह किस महासागर में स्थित है?

Answer– प्रशांत महासागर

Q443. भोजपत्र किस प्रकार के वन का प्रमुख वृक्ष है?

Answer– समशीतोष्‍ण पर्णपाती वन

Q444. रेजिन और तारपीन जो चीड़ के वृक्षों से प्राप्‍त होता है इनका उपयोग किया जाता है?

Answer– पेण्‍ट, वार्निश, कीटनाशक तथा सेल्‍यूलोज निर्माण में

Q445. मध्‍यप्रदेश का शिवपुरी राष्‍ट्रीय उ़द्यान किस लिए प्रसिद्ध है?

Answer– विभिन्‍न प्रजातियों के पक्षियों के लिए

Q446. मुम्‍बई तथा दिल्‍ली की दूरसंचार व्‍यवस्‍था का संचालन किसके द्वारा किया जाता है?

Answer– महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एम.टी.एन.एल.). द्वारा

Q447. सौन्‍दर्य प्रसाधन उद्योगों में व्‍यापक रूप से प्रयोग किया जाने वाला मसाला कौनसा है?

Answer– हल्‍दी

Q448. भारत में सर्वाधिक वर्षा वाला स्‍थान कौनसा है?

Answer– मासिनराम

Q449. उष्‍ण कटिबन्‍धीय लम्‍बी घासों वाली वनस्‍पति को क्‍या कहते हैं?

Answer– सवाना

Q450. पेडोलॉजी के अन्‍तर्गत किसका अध्‍ययन किया जाता है?

Answer– मिट्टी का

Q451. मिट्टी के कटाव (भू-अपरदन) को किसके द्वारा रोका जा सकता है?

Answer– मिट्टी का आवरण या आच्‍छादन बनाने के लिए पौधे उगा करके

Q452. भारत में पहला ऊनी कपड़े का कारखाना 1876 में ‘लाल इमली’ के नाम से कहाँ खोला गया?

Answer– कानपुर Geography Most Important Question In Hindi

Q453. इद्दुकी (Idduki) जल विद्युत परियोजना किस राज्‍य में स्थित है? 

Answer– केरल में

Q454. दुधवा राष्‍ट्रीय उद्यान किस राज्‍य में स्थित है?

Answer– उत्तर प्रदेश में

Q454. नैन्‍सी किस देश का प्रमुख औद्योगिक नगर है?

Answer– फ्रांस का

Q456. भारत को कितने पिन कोड जोन या क्षेत्र में बॉंटा गया है?

Answer– आठ

Q457. कोटोपैक्‍सी ज्‍वालामुखी किस पर्वत श्रेणी तथा किस देश में स्थित है?

Answer– एण्‍डीज पर्वत श्रेणी (इक्‍वेडोर में)

Q458. तस्‍मानिया द्वीप किस देश/महाद्वीप के पास है?

Answer– आस्‍ट्रेलिया के दक्षिण में

Q459. तीसता नदी किस वृहत् नदी व्‍यवस्‍था के अन्‍तर्गत है?

Answer– ब्रह्मपुत्र

Q460. बांग्‍लादेश में गंगा नदी को किस नाम से जाना जाता है?

Answer– पद्मा नदी के नाम से

Leave a Reply