भारत और विश्व भूगोल GK Questions

Q281. विश्‍व का सबसे छोटा महाद्वीप आस्‍ट्रेलिया है, इसका क्षेत्रफल कितना है –

Answer – 7686880 वर्ग किमी

Q282. समुद्री लहरों द्वारा निर्मित चट्टानों को क्‍या कहा जाता है?

Answer – सामुद्रिक शैल

Q283. टोडा जनजाति किस राज्‍य में पाई जाती है?

Answer – तमिलनाडु राज्‍य में

Q284. रावी, चिनाब, झेलम तथा व्‍यास में से कौनसी नदी अपने उद्गम से अन्‍त तक केवल भारत में ही प्रवाहित होती है?

Answer – व्‍यास

Q285. मयूरभंज, क्‍योंझर तथा सुन्‍दरगढ़ की लौह खदाने किस राज्‍य में स्थित है?

Answer – उड़ीसा

Q286. मेडागास्‍कर की खोज किस सन् में हुई थी?

Answer – सन् 1500 में, डिगोदिआज द्वारा

Q287. देश में सर्वाधिक चन्‍दन की लकड़ी का उत्‍पादन किस राज्‍य में होता है?

Answer – कर्नाटक

Q288. कैलिफोर्निया की जलवायु किस वर्ग की जलवायु में आती है?

Answer – भूमध्‍य सागरीय जलवायु में

Q289. बेरिंग जलमरूमध्‍य किन देशों को अलग करता है?

Answer – अलास्‍का तथा रूस को

Q290. राजमुन्‍दरी में कौनसा केन्‍द्रीय शोध संस्‍थान है?

Answer – केन्‍द्रीय तम्‍बाकू शोध संस्‍थान

Q291. भारत में ‘सॉइलेंट वैली प्रोजेक्‍ट’किस राज्‍य में है?

Answer – केरल में

Q292. लक्षद्वीप संरचना की दृष्टि से कैसे द्वीप है?

Answer – प्रवाल द्वीप

Q293. पेरियार जलविद्युत परियोजना किस राज्‍य में है?

Answer – केरल में

Q294. नॉट (Knot) किसका मात्रक है?

Answer – वायु की गति का

Q295. कोरबा का एल्‍युमिनियम उद्योग किस राज्‍य में स्थित है?

Answer – छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में

Q296. अंकलेश्‍वर तेल क्षेत्र किस राज्‍य में स्थित है?

Answer – गुजरात में

Q297. सिनिओलचू पर्वत शिखर किस राज्‍य में है?

Answer – सिक्किम

Q298. हाथी घास (Elephant Grass) किस प्रदेश में उगती है?

Answer– सवाना प्रदेश में

Q299. पृथ्‍वी के किस बिन्‍दु पर किसी वस्‍तु का भार सर्वाधिक होता है?

Answer– ध्रुवों पर

Q300. लघु ज्‍वार के समय सूर्य चन्‍द्रमा और पृथ्‍वी की स्थिति होती है–

Answer- समकोणिय(Quadrature) Geography Gk Questions In Hindi

Leave a Reply