भारत और विश्व भूगोल GK Questions

Q261. देश की प्रमुख जीप निर्माता कम्‍पनी ‘महिन्‍द्रा एण्‍ड महिन्‍द्रा लिमिटेड’ कहाँ स्‍थापित है?

Answer – पुणे

Q262. पख्‍तूनिस्‍तान क्षेत्र किस देश में है?

Answer – अफगानिस्‍तान में

Q263. व्‍यूनसआयर्स किस देश की राजधानी है?

Answer – अर्जेन्‍टीना की

Q264. उत्‍तरी गोलार्द्ध में व्‍यापारिक पवने किस दिशा में बहली है?

Answer – उत्तर-पूर्व दिशा में

Q265. शारजाह (Sharjah) कहाँ है?

Answer – संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) में

Q266. आकाश में सबसे अधिक चमकदार तारा है?

Answer – सिरियस

Q267. अफ्रीका देश घाना का पुराना नाम क्‍या था?

Answer – गोल्‍ड कोस्‍ट

Q268. वोल्‍गा नदी किस सागर में मिरती है?

Answer – कैस्पियन सागर में

Q269. गोबी रेगिस्‍तान कहाँ स्थित है?

Answer – मंगोलिया में

Q270. विश्‍व की सबसे गहरी झील कौन सी है तथा किस देश में स्थित है?

Answer – बैकाल झील, रूस में

Q271. ग्रीनविच होकर कौनसी मध्‍याह्न रेखा गुजरती है?

Answer–प्रधान मध्‍याह्न रेखा (Prime Meridian)

Q272. एशिया का मृत सागर (Dead See) किस प्रकार की घाटी का उदाहरण है?

Answer – रिफ्ट (Rift) घाटी का

Q273. हम्‍बोल्‍ट धारा (Hanboldt Current) किस तट के नजदीक से बहती है?

Answer – दक्षिणी अमेरिका के पश्चिमी तट के नजदीक से

Q274. माआरी जनजाति का निवास किस देश में है?

Answer – न्‍यूजीलैण्‍ड में

Q275. सुवा किस देश की राजधानी है यह देश कहाँ है?

Answer – फिजी की, दक्षिणी प्रशान्‍त महासागर में

Q276. देश के सर्वप्रथम सौर तालाब (Solar Pond) का विकास किस स्‍थान पर किया गया?

Answer – कच्‍छ (गुजरात)

Q277. भाखड़ा-नंगल परियोजना में मानव-निर्मित झील को किस नाम से जाना जा‍ता है?

Answer – गोविन्‍द सागर के नाम से

Q278. एटना, स्‍ट्राम्‍बोली, फ्यूजीयामा और विसूवियस ज्‍वाला‍मुखियों में से प्रमुख ज्‍वालामुखी (Dormant Volcano) कौन सा है?

Answer – विसूवियस

Q279. ओन्‍गे जनजाति जो प्राय: विलुप्‍त होती जा रही है,भारत के किस क्षेत्र में निवासकरती है?

Answer – अण्‍डमान द्वीप में

Q280. भारत का सबसे गहरा तथा हर मौसम में कार्य करने वाला बन्‍दरगाह कौन सा है?

Answer – पाराद्वीप

Leave a Reply