भारत और विश्व भूगोल GK Questions

Q961. अर्जेन्‍टीना के पास के मैदान कहलाते हैं? 

Answer– पम्‍पास (Pampas)

Q962. इन्दिरा गांधी नहर ने किस क्षेत्र का भूदृश्‍य (Landscape) बदल दिया है? 

Answer– उत्‍तरी-पश्चिमी राजस्‍थान का

Q963. ‘कैगा’ किसके उत्‍पादन के जाना जाता है?

Answer– नाभिकीय ऊर्जा के उत्‍पादन के लिए

Q964. किस उपग्रह का आकार पृथ्‍वी के आकार के लगभग बराबर है?

Answer– शुक्र (Venus) का

Q965. भारत में स्थित सतपुड़ा पर्वत को आप किस श्रेणी में रखते हैं?

Answer– अवशिष्‍ट पर्वत श्रेणी में

Q966. भारत का उपग्रह इनसेट-4b वर्ष 2007 में कहाँ से छोड़ा गया था? 

Answer– फ्रेंच गुयाना से

Q967. नंदादेवी चोटी हिमालय के किस भाग की चोटी हैं?

Answer– कुमाऊँ हिमालय की

Q968. कौनसा ज्‍वालामुखी भूमध्‍यसागर का ‘प्रकाश गृह’ (Lighthouse Of Mediterrancan Sea) माना जाता है?

Answer– स्‍ट्राम्‍बोली ज्‍वालामुखी

Q969. ‘विश्‍व का कहवा पत्‍तन’ कहलाता है?

Answer– सैंटोस

Q970. किस नगर को ‘जापान का पिट्सबर्ग’ कहते हैं?

Answer– ओसाका को

Q971. कालाहारी मरूस्‍थल कहाँ हैं?

Answer– बोत्‍सवाना में

Q972. तेलगू गंगा परियोजना के जल में किन राज्‍यों का हिस्‍सा है?

Answer– आन्‍ध्रप्रदेश, मध्‍यप्रदेश तथा महाराष्‍ट्र

Q973. हिन्‍दुस्‍तान केबल्‍स फैक्‍ट्री कहाँ स्थित है?

Answer– बंगलूर में

Q974. बकिंघम नहर का मुख्‍य उपयोग है?

Answer– नौका गमन में

Q975. मध्‍य अक्षांशीय घास के मैदान है?

Answer– पम्‍पाज और स्‍टेपीज

Q976. नर्मदा और ताप्‍ती नदियों से कौनसा पर्वत घिरा है?

Answer– सतपुड़ा पर्वत

Q977. सबसे अधिक मात्रा में रेडियो-सक्रिय पदार्थ किस चट्टान से प्राप्‍त होता है?

Answer– ग्रेनाइट चट्टान से

Q978. वह नदी कौन सी है जिस पर ‘सलाल जल-विद्युत शक्ति परियोजना’ का निर्माण यिका गया है?

Answer– चिनाब नदी (जम्‍मू-कश्‍मीर)

Q979. तटरेखा से समुद्र में वह अधिकतम दूरी कितनी है जहाँ तक किसी देश का अनन्‍य आर्थिक क्षेत्र फैला हुआ है?

Answer– 200 नाटिकल मील

Q980. राष्‍ट्रीय पर्यावरण शोध संस्‍थान (National Environmental Research Institute) किस स्‍थान पर स्थित है?

Answer– नागपुर

Leave a Reply