Eco System

भूगोल (Geography) एक ऐसा विषय है; जिसका उद्देश्य लोगों को इस विश्व का, आकाशीय पिण्डो का, स्थल, महासागर, जीव-जन्तुओं, वनस्पतियों, फलों तथा भूधरातल के क्षेत्रों मे देखी जाने वाली प्रत्येक अन्य वस्तु का ज्ञान प्राप्त कराना हैं।

भूगोल शब्द दो शब्दों भू यानि पृथ्वी और गोल से मिलकर बना है; जिसके द्वारा पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, डमरुमध्य, उपत्यका, अधित्यका, वन आदि) का ज्ञान होता है।

यह पृष्ठ विशेष रूप से सिविल सेवा, बैंकिंग, रेलवे, पात्रता परीक्षा, आईएएस, पीसीएस और इस तरह के अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है।

इसके अलावा, स्कूल के छात्र (विशेषकर कक्षा 11 वीं और 12 वीं कक्षा) भी अपने भूगोल पाठ्यक्रम (विशेषकर वार्षिक परीक्षा के समय) के रिवीजन के लिए इस लेख का लाभ उठा सकते हैं।