भारत और विश्व भूगोल GK Questions

Q241. मूक घाटी परियोजना (Silent Valley Project) किस राज्‍य में स्‍थापित किया गया है?

Answer – केरल में

Q242. देश का सर्वप्रथम सुपर फॉस्‍फेट खाद का कारखाना कहाँ स्‍थापित किया गया था?

Answer – रानीपेट (चेन्‍नई)

Q243. रेल के बिजली से चलने वाले इंजनों का निर्माण कहाँ किया जाता है?

Answer–भोपाल

Q244. हल्दिया तेल शोधक कारखाना किस राज्‍य में है?

Answer – पश्चिम बंगाल में

Q245. जौनसारी खरवार एवं थ्‍ज्ञारू जातियाँ मुख्‍यत: किस राज्‍य में निवास करती है?

Answer – उत्तर प्रदेश में

Q246. टाटा आयरन एण्‍ड स्‍टील कम्‍पनी (TISCO) किस क्षेत्र की कम्‍पनी है?

Answer – प्राइवेट सेक्‍टर की

Q247. थोरियम भारत के किस राज्‍य में सर्वाधिक मिलता है?

Answer – केरल में

Q248. नैवेली लिग्‍नाइट निगम निम्‍नलिखित में से किस राज्‍य से लिग्‍नाइट कोयला निकालता है?

Answer – तमिलनाडु से

Q249. किस ज्‍वालामुखी को भूमध्‍य सागर का प्रकाश स्‍तम्‍भ (Light House) कहा जाता है?

Answer – स्‍ट्राम्‍बोली ज्‍वालामुखी को

Q250. जोजिला दर्रा किस-किस को जोड़ता है?

Answer – लेह तथा श्रीनगर को

Q251. पूर्वी तट को किन दो भागों में बाँटा जाता है?

Answer – कोरोमण्‍डल तट (दक्षिण का भाग) तथा काकीनाडा तट (उत्तर का भाग)

Q252. नर्मदा नदी का उद्गम स्‍थल है?

Answer – अमरकंटक

Q253. एण्‍डीज पर्वतमाला (द.अमेरिका) की सर्वोच्‍च पर्वत चोटी का क्‍या नाम है?

Answer – एकांकागुआ

Q254. संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका की सबसे बड़ी उत्‍खनन की खान ‘होमस्‍टेक’ किस राज्‍य में स्थित है –

Answer – दक्षिणी डकोटा

Q255. ‘रिहन्‍द योजना’किस राज्‍य से सम्‍बन्धित है?

Answer – उत्तर प्रदेश से

Q256. मैगीनॉट लाइन किन दो देशों के बीच की सीमा रेखा है?

Answer – जर्मनी एवं फ्रांस

Q257. जापान पहले किस नाम से जाना जाता था?

Answer – निप्‍पन

Q258. सेंट लुइस नगर किन दो नदियों के संगम पर स्थित है?

Answer – मिसीसिपी और मिसॉरी के संगम पर

Q259. विदर्भ किस राज्‍य के एक भाग का नाम रहा है?

Answer – महाराष्‍ट्र का

Q260. भू-आकृति विज्ञान (Physiography) में किसकी सांगोपांग वर्णनकिया जाता है?

Answer – भू-पृष्‍ठ के प्राकृतिक लक्षणों का

Leave a Reply