भारत और विश्व भूगोल GK Questions

Q61. दण्‍डकारण्‍य प्रोजेक्‍ट मध्‍यप्रदेश के किस जिले में है?

Answer – बस्‍तर में

Q62. राजस्‍थान की गंग नहर को पानी किस नदी से प्राप्‍त होता है?

Answer – सतलज से

Q63. विजय नगर साम्राज्‍य की राजधानी हम्‍पी किस नदी के तट पर स्थित है?

Answer – तुंगभद्रा नदी के तट पर

Q64. सरदार सरोवन किस राज्‍य में है?

Answer – गुजरात में

Q65. बरौनी तेलशोधन कारखाना (Oil refinery) किस राज्‍य में है?

Answer – बिहार में

Q66. ब्राजील स्थित अमेजन बेसिन के वन क्‍या कहलाते हैं?

Answer – सेल्‍वास (selvas)

Q67. अफ्रीका में आस्‍वान बाँध (Aswan Dam) किस नदी पर है?

Answer – नील नदी पर

Q68. रबात किस देश की राजधानी है?

Answer – मोरक्‍को की

Q69. भारत में कितना क्षेत्र वनो से आच्‍छादित है?

Answer – 752.3 लाख हेक्‍टेयर

Q70. देश में कितनी बाघ परियोजनाएं कार्यरत है?

Answer – 23

Q71. फ्रीटाउन (Freetown) किस देश की राजधानी है?

Answer – सियरा लियोन (Sierra Leone)की

Q72. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्‍व का सबसे, बड़ा भू-आवेष्ठित (Land locked) देश कौन सा है?

Answer – मंगोलिया

Q73. करीबा बाँध कहाँ स्थित है?

Answer – जाम्बिया में जेम्‍बजी नदी पर

Q74. विश्‍व प्रसिद्ध ‘ऊलांग’ (Oolong) किस्‍म की चाय किस देश में पैदा की जाती है?

Answer – ताइवान में

Q75. स्‍वेज नहर के दोनों सिरों पर स्थित नगरों के क्‍या नाम है?

Answer – स्‍वेज तथा पोर्ट सईद

Q76. बुल्‍गारिया की राजधानी का क्‍या नाम है?

Answer – सोफिया

Q77. वक्रेश्‍वर ताप-विद्युत केन्‍द्र किस राज्‍य में हे?

Answer – प. बंगाल में

Q78. एरिड फोरेस्‍ट रिसर्च इस्‍टीट्यूट कहाँ है?

Answer – जोधपुर में

Q79. ‘दक्षिण अमेरिका का द्वार’ (Gateway of South America) किसे कहते हैं?

Answer – वेनेजुएला को

Q80. वन विज्ञान एवं तकनीकी संस्‍थान (Institute of Wood Science and Technology) कहाँ स्थित है?

Answer – बंगलौर

Leave a Reply