भारत और विश्व भूगोल GK Questions

Q661. बोकारो स्थित लोहा तथा इस्‍पात उद्योग किस देश के सहयोग से स्‍थापित किया गया?

Answer– पूर्व सोवियत संघ के सहयोग से

Q662. टाटा आयरन एण्‍ड स्‍टील वर्क्‍स (Tisco) किस क्षेत्र (Sector) का व्‍यवसाय है?

Answer– प्राइवेट सेक्‍टर का

Q663. परियार जल विद्युत परियोजना किस राज्‍य में स्थित है?

Answer– केरल में

Q664. उष्‍ण कटिबन्‍धीय चक्रवातों को आस्‍ट्रेलिया में क्‍या कहा जाता है?

Answer– दक्षिणी बस्‍टर्स

Q665. ‘क्राकताओं’ ज्‍वालामुखी किस देश में स्थित है?

Answer– इण्‍डोनेशिया

Q666. ‘लाल मिर्च’ का सर्वाधिक उत्‍पादन भारत के किस राज्‍य में होता है?

Answer– आन्‍ध्रप्रदेश

Q667. पृथ्‍वी तथा सूर्य के मध्‍य सर्वाधिक दूरी किसके दौरान होती है?

Answer– अपसौर के दौरान Indian And World Geography Most Important Questions

Q668. आर्टीजियन कुए किस प्रकार की चट्टानों में पाए जाते है?

Answer– परतदार चट्टानों में

Q669. विश्‍व का सबसे छोटा महाद्वीप आस्‍ट्रलिया है बताए कि इसका क्षेत्रफल कितना है –

Answer – 79,82,300 वर्ग किमी

Q670. ओबरॉन, टिटैनिया, एरिअल, अम्ब्रिथल और मिराण्‍डा किस ग्रह के प्रमुख उपग्रह है?

Answer– यूरेनस

Q671. लघु ज्‍वार (Neaptide) के समय चन्‍द्रमा और सूर्य की सापेक्ष स्थिति होती है?

Answer– परस्‍पर समकोण पर

Q672. रोहतांग दर्रा किस पर्वत श्रेणी में है?

Answer– नागा पर्वत श्रेणी में

Q673. अरावतल पर्वत श्रेणी किस नदी प्रणाली द्वारा विभाजित होती है –

Answer – लूनी एवं यनास द्वारा

Q674. वर्नल इक्विॉक्‍स (Veral Equinox) कब हेाती है?

Answer– 21 मार्च को

Q675. स्‍थानीय पवन सिरक्‍को किस देश में चलती है?

Answer– इटली में

Q676. असम से पृथक कर बने राज्‍य है?

Answer– मिजोरम, नागालैण्‍ड तथा अरूणाचल प्रदेश

Q677. ब्‍लाडीवोस्‍टक कहाँ है, क्‍या है?

Answer– रूस के पूर्वी तट पर स्थित महत्‍वपूर्ण बन्‍दरगाह

Q678. पाकिस्‍तान के समुद्री तट का भौगोलिक नाम क्‍या है?

Answer– मकरान तट

Q679. खार्तूम में किन दो नदियों का संगम होता है?

Answer– नील व श्‍वेत नदियों का

Q680. लौह-अयस्‍क की खानों के लिए मशहूर कुन्‍द्रेमुख किस राज्‍य में स्थित है?

Answer– कर्नाटक में

Leave a Reply