भारत और विश्व भूगोल GK Questions

Q41. भारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज् कौनसा है?

Answer – महाराष्‍ट्र

Q42. ब्लैक हिल, ब्लू पर्वत तथा ग्रीन पर्वत नामक पहाडि़याँ किस देश में स्थित है?

Answer – अमेरिका में

Q43. वृहत ज्वार उस समय आता है, जब?

Answer – पृथ्‍वी, चन्‍द्रमा और सूर्य एक सीधी रेखा में होते हैं।

Q44. दक्षिणी अमेरिका का कौन सा देश क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है?

Answer – ब्राजील

Q45. मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों ओर परिक्रमाकरने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को क्या कहते हैं?

Answer – क्षेद्रग्रह (Asteroids)

Q46. अलमाटी बाँध किस नदी पर है?

Answer – कृष्‍णा नदी पर

Q47. जवाहर सागर, राणाप्रताप सागर और गांधी सागर जलाशयों का निर्माण किस नदी पर किया गया है

Answer – चम्‍बल नदी पर

Q48. जोजिला दर्रा किनकिनको जोड़ता है

Answer – लेह और श्रीनगर को

Q49. एस्किमों लोगों द्वारा टुण्ड्रा क्षेत्र में बर्फ की सहायता से बनाए गए अर्ध गोलाकार आवासों को क्या कहा जाता है?

Answer – इग्‍लू

Q50. नदियों के ज्वारनदमुख में कीचड़ वाले किनाराके के साथसाथ हल्कीहल्की जैतून रंग की वनस्पति और श्वसन मूल वाले ज्वारीय वन को क्या कहा जाता है?

Answer – गरान (मैग्रोव)

Q51. बुम्‍ब कूप कहाँ पाए जाते है?

Answer – अवसादी शैल में

Q52. हूवर बाँध किस नदी पर बनाया गया है?

Answer – कोलोरेडो

Q53. ‘वेस्‍ट बैंक’ नामक क्षेत्र किस नदी के पश्चिम में स्थित भू-क्षेत्र है?

Answer – जॉर्डन

Q54. विश्‍व का सबसे शान्‍त सीमा रेखा के रूप में मानी जाने वाली 490समानान्‍तर अक्षांश रेखा किन दो देशों को अलग करती है?

Answer – संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका तथा कनाडा

Q55. ओबरा परियोजना (Obra Project) किस राज्‍य की ताप विद्युत परियोजना है?

Answer – उत्‍तर प्रदेश

Q56. किस देश में ‘टयूलिप की खेती’ (Tulip Cultivation) सर्वाधिक प्रसिद्ध है?

Answer – नीदरलैण्‍डस में

Q57. भारत में प्रथम जल-विद्युत शक्ति केन्‍द्र की स्‍थापना कब तथा कहाँ पर की गई?

Answer – 1902 में शिवासमुद्रम में

Q58. ‘भैसा सिंगी’ नामक जनजाति भारत के किस राज्‍य में पाई जाती है?

Answer – नागालैण्‍ड में

Q59. भारत का एक राज्‍य ‘मणिपुर’ किस देश की सीमा पर स्थित है?

Answer – म्‍यांमार

Q60. भारत का सर्वाधिक वर्षा वाला स्‍थान मासिनराम किस राज्‍य में है?

Answer – मेघालय में

Leave a Reply