भारत और विश्व भूगोल GK Questions

Q921. तेलुगु गंगा परियोजना के जल में हिस्‍सेदार राज्‍य है?

Answer– आन्‍ध्रप्रदेश, मध्‍यप्रदेश तथा महाराष्‍ट्र 

Q922. नर्मदा और ताप्‍ती नदियों से घिरा पर्वत है?

Answer– सतपुड़ा पर्वत

Q923. संसार के निकिल उत्‍पादन में लगभग 90 प्रतिशत योगदान किस देश का है?

Answer– कनाडा का

Q924. प्रायद्वीपीय पठार की अधिकांश नदियाँ पूर्व की ओर बहती है और बंगाल की खाड़ी में गिरती है, कौनसी नदियाँ पश्चिम की ओर प्रभावित होकर अरब सागर में गिरती है?

Answer– नर्मदा और ताप्‍ती 

Q925. कुओं द्वारा सिंचाई का सर्वाधिक अनुपात क्रमश: राजस्‍थान, गुजरात व उत्तरप्रदेश में है, नलकूपों की प्रतिशतता किस राज्‍य में सर्वाधिक है?

Answer– उत्‍तरप्रदेश में

Q926. भारत में चाय की सर्वाधिक उत्‍पादकता असम में हैं, जबकि सर्वश्रेष्‍ठ चाय दार्जिलिंग में पैदा की जाती है, देश में हरी चाय किस राज्‍य में पैदा की जाती है?

Answer– हिमाचल प्रदेश में

Q927. बगलीहार जल विद्युत परियोजना किस नदी पर बनाई जा रही है?

Answer– चिनाब

Q928. भारत में सर्वाधिक वर्षा वाला स्‍थान मासिनराम किस राज्‍य में है?

Answer– मेघालय

Q929. भारत के किस राज्‍य में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है?

Answer– केरल

Q930. किस ग्रह के चारों ओर स्‍पष्‍ट वलय है?

Answer– शनि

Q931. पाक स्‍ट्रेट किन देशों को जोड़ता है?

Answer– भारत-श्रीलंका

Q932. भूकम्‍प तथा इससे सम्‍बन्धित परिघटनाओं का वैज्ञानिक अध्‍ययन किस नाम से जाना जाता है?

Answer– सेस्‍मोलॉजी

Q933. विक्‍टोरिया द्वीप स्थित है?

Answer– कनाडियन आर्कटिक

Q934. देवदार वृक्ष सामान्‍यत: किस तरह के स्‍थान में पाए जाते हैं?

Answer– समशीतोष्‍ण पहाड़ी वन 

Q935. यूरोप के वॉसजेज तथा ब्‍लैक फॉरेस्‍ट पर्वत किस प्रकार के पर्वतों के उदाहरण है?

Answer– भ्रंशोत्‍थ (Block) पर्वतों के

Q936. फिजी द्वीप अवस्थित है?

Answer– प्रशान्‍त महासागर में

Q937. जस्‍ता के लिए प्रसिद्ध ‘जावरा’ खाने किस राज्‍य में स्थित है?

Answer– राजस्‍थान में

Q938. किम्‍बरले किसके लिए प्रसिद्ध है?

Answer– सोने की खदान के लिए

Q939. ‘ज्‍योग्राफिका’ (Geographica) के लेखक हैं?

Answer– इरेस्‍टोरथनीज

Q940. किसी स्‍थान के औसत तापमान एवं वर्षा की दिशाओं को निरूपित करने हेतु बारह भुजाओं वाले आरेख को क्‍या कहते हैं?

Answer– हीदर ग्राफ

Leave a Reply