भारत और विश्व भूगोल GK Questions

Q481. अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में विख्‍यात है?

Answer– पाक स्‍ट्रेट

Q482. अन्‍तर्राष्‍ट्रीय तिथि रेखा पर किस दिशा में जाने पर एक दिन बढ़ाते हैं?

Answer– पूर्व से पश्चिम Geography Most Important Question In Hindi

Q483. पृथ्‍वी पर सबसे विशाल हिमखण्‍ड स्थित है?

Answer– अंटार्कटिका

Q484. भारत में किस नम्‍बर के राष्‍ट्रीय मुख्‍य मार्ग को ग्रांड-ट्रंक रोड कहा जाता है?

Answer– दो

Q485. भारत प्रधान याम्‍योत्‍तर (Prime Meridian) के किस ओर पड़ता है? 

Answer– पूर्व

Q486. लोगों के पहाड़ों से मैदानी इलाकों में अथवा इसके विपरीत मौसमी गमनागमन को क्‍या कहते हैं?

Answer– ऋतु प्रयास

Q487. क्षुद्रग्रह (एस्‍ट्रायड) सूर्य के चारों ओर किनके बीच चक्‍कर लगाते हैं?

Answer– मंगल और बृहस्‍पति

Q488. खासी और गारो जातियाँ मुख्‍यत: कहाँ पाई जाती है?

Answer– मेघालय

Q489. सबसे अधिक मात्रा में रेडिया सक्रिय-पदार्थ किस चट्टान से प्राप्‍त होता है?

Answer– ग्रेनाइट चट्टान से

Q490. ग्रेट-दक्‍कन रोड है?

Answer– वाराणसी से कन्‍याकुमारी राजमार्ग जो वाराणसी, मिर्जापुर, जबलपुर, नागपुर, हैदराबाद, बंगलौर, मदुरई होते हुए कन्‍याकुमारी तक जाता है।

Q491. लारेशिया तथा गोंडवाना लैण्‍ड प्राचीन भूखण्‍डों के बीच कौनसा सागर स्थित था?

Answer– टेथीज सागर

Q492. विश्‍व का सबसे गहरा गर्त मेरियाना ट्रेंच स्थित है?

Answer– पश्चिम प्रशान्‍त महासागर में

Q493. प्रायद्वीपीय पठार को दो भागों तेलंगाना पठार तथा कर्नाटक पठार के रूप में विभाजित करने वाली नदी है?

Answer– गोदावरी,

Q494. राजघाट बाँध किस नदी पर स्थित है?

Answer– बेतवा नदी पर

Q495. भारत में स्‍पीड पोस्‍ट सेवा कब प्रारम्‍भ हुई?

Answer– 1986 में

Q496. कोटोपैक्‍सी पर्वत किस देश में स्थित है?

Answer– इक्‍वेडोर में

Q497. मैक्सिको स्थित चिहुआहुआ क्षेत्र किस खनिज के लिए जाना जाता है?

Answer– चाँदी

Q498. बेल्जियम का एण्‍टवर्प नगर किसके व्‍यापार के लिए विश्‍व प्रसिद्ध है?

Answer– हीरे के व्‍यापार के लिए

Q499. ‘पेरीडायस’ पुस्‍तक में पहली बार भौगोलिक तत्‍वों का क्रमबद्ध समावेशन किया गया है, इस पुस्‍तक के लेखक को भूगोल का जनक माना है, यह व्‍यक्ति कौन है?

Answer– हेकेटियस

Q500. अपना धुरी पर सूर्य की ओर अधिक झुकाव के कारण किस ग्रह को ‘लेटा हुआ ग्रह’ कहते हैं?

Answer– यूरेनस (अरूण) को

Leave a Reply