अंतर्राज्यीय व्यापार तथा वाणिज्य से सम्बंधित नियम क्या है?
सविधान के भाग XIII के अनुच्छेद 301 से 307 में भारतीय क्षेत्र में व्यापार, वाणिज्य तथा समागम (अंतर्राज्यीय व्यापार तथा वाणिज्य) का वर्णन है। इस प्रावधान का उद्देश्य राज्यों के मध्य सीमा अवरोधों को हटाना तथा देश में व्यापार, वाणिज्य तथा समागम के अबाध प्रवाह को प्रोत्साहित करने हेतु एक इकाई बनाना है।