श्याओमी कंपनी ने भारत में लांच किया MI फ्लेक्स फ़ोन ग्रिप और स्टैंड सिर्फ 149 Rs.

श्याओमी कंपनी भारत में मोबाइल कंपनी के रूप में सब से बड़ी कंपनी बनती जा रही है और इसी और बढ़ते हुए कंपनी ने अपनी एक्सेसरीज पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए एमआई फ्लैक्स फोन ग्रिप और स्टैंड को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 149 रुपए है। कंपनी का कहना है कि एमआई फ्लैक्स के जरिए बड़ी स्क्रीन वाले फोन को गिरने से बचाया जा सकेगा। इसमें तीन एडजस्टमेंट लेवल हैं, जिसमें अलग-अलग तरह की ग्रिप मिलती है।

Source

इस में ग्रिप के साथ साथ कलर उप्शन भी मिलेंगे.
इस में आपको तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में उपलब्ध एमआई फ्लैक्स की कीमत सिर्फ 149 रुपए है। यह एमआई डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फोन ग्रिप की तरह तो काम करता है साथ ही इसे हेड्स फ्री व्यू के लिए स्टैंड के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस्तेमाल न करने पर इसे फ्लैट कर आसानी से जेब में रखा जा सकता है।

एमआई फ्लैक्स और स्टैंड को फोन ग्रिप और स्टैंड को PC+TPU मटेरियल से बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि इसका नॉन स्लिपरी टेक्चर इसे हाथ से फिसलने नहीं देता और हाथ में बेहतर पकड़ देता है। इसकी डायमेंशन 84x25x4एमएम है इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

Leave a Reply