बजाज ने खामोशी से लॉन्च की ये शानदार बाइक, कीमत 37,997 रूपये

हाल ही में भारतीय दो-पहिया वाहन मार्केट में अपना खास स्थान रखने वाली बजाज ऑटो की नई सीटी 110 बाइक की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थी। उसके बाद से कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस बाइक को भारत में लॉन्च कर सकती है।

वहीं अब बजाज ऑटो ने बेहद खामोशी के साथ इस नई बजाज सीटी 110 बाइक को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक बजाज डीलरशिप पर पहुंचनी शुरु हो चुकी है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की शरूआती कीमत 37, 997 रुपयें एक्स शोरूम रखी है। वहीं इस नई सीटी 110 को दो वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है जो कि किक और इलेक्ट्रोनिक वेरिएंट में है।

इस नई सीटी 110 बाइक के किक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 37,997 रुपये और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 44,352 रुपये एक्सशोरुम रखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस बाइक को सीटी 110 और प्लेटिना 110 के लाइनअप में रखने जा रही है। इस बाइक को पावर देने के लिए 115 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन बाइक को मैक्सिमम 8.6 बीएचपी की पावर और 9.81 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

मुख्य विषय
ज्ञानकोश प्राचीन भारतीय इतिहास मध्यकालीन भारतीय इतिहास आधुनिक भारत का इतिहास
स्वाधीनता संग्राम प्रमुख आंदोलन ई-शासन/कानून / धारा सरकारी योजना
सामान्य ज्ञान करंट अफेयर्स अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध भारतीय अर्थव्यवस्था
पर्यावरण भारत का भूगोल विश्व भूगोल विश्व इतिहास
जीव विज्ञान भौतिकी विज्ञान रसायन विज्ञान खेलकूद सामान्य ज्ञान
कृषिभारतीय त्योहारराष्ट्रीय उद्यान कला एवं संस्कृति
बिहार सामान्य ज्ञानछत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञानहरियाणा सामान्य ज्ञान झारखंड सामान्य ज्ञान
केरल सामान्य ज्ञानउत्तराखंड सामान्य ज्ञानउत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान महाराष्ट्र सामान्य ज्ञान
समसामयिकीयोजना / कुरुक्षेत्रमासिक ई बुक शब्दावली
राज्यवार सामान्य ज्ञान मौखिक क्षमता (verbal ability)मात्रात्मक रूझान (quantitative aptitude) तर्क कौशल (reasoning skills)
डेली अपडेट्स के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है।
Watch General Knowledge videos on Youtube

Leave a Reply