अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए अपनाये ये कोर्स

By : Gulshan Kumar

मार्केटिंग 

आपको विज्ञापन से लेकर ग्राहकों और कर्मचारियों को हैंडल करना पड़ेगा। इसमें आपको टारगेट कस्टमर को बारीकियों से समझने में मदद मिलेगी।

कंप्यूटर साइंस

इसमें आप एक अच्छे वेबसाइट बनाना सिख सकते हैं और ऐप डिज़ाइन करना और अपने बिज़नेस को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकते हैं।

बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन

इसमें बिज़नेस स्ट्रैटजी, डेटा एनालिसिस और लीडरशिप जैसे महत्वपूर्ण विषय से परिचित कराया जाता है। इसमें आप बिज़नेस मैनेजमेंट का भी विषय भी ले सकते हैं।

फाइनेंस

फाइनेंस, Accounting या Economics में डिग्री में आप अपना भविष्य बना सकते हैं।  इसमें आप को Bill बनाना, देय खता बनाना, पैरोल और टैक्स को मैनेज करना होता है।

कम्युनिकेशन

कम्युनिकेशन जैसे हिंदी या अंग्रेजी में डिग्री है तो भी आप नए व्यवसाय के मालिक के काम आ सकते हैं।