ग्रुप डिस्कशन के बीच ये गलतियाँ ना करे वरना...

By : Gulshan Kumar

टॉपिक को बिना समझे बोलना

ग्रुप डिस्कशन के दौरान कभी भी टॉपिक को बिना समझे बोलने की गलती न करे वरना आपकी सारी मेहनत बेकार हो सकती है।

बोलते समय घबराना

अगर आप बोलते समय घबरा रहे हैं तो आपका बना इम्प्रैशन ख़राब हो सकता है।

दूसरे के बाते को सुनना

ग्रुप डिस्कशन में दूसरे की बाते को सुनना भी जरुरी होता है। इसलिए अपनी बातों के साथ साथ दूसरे की बाते की अहमियत देना चाहिए।

झगड़ा करना

ग्रुप डिस्कशन में ध्यान रखना चाहिए आप अपना सिर्फ मत दे सकते न की डिबेट की तरह झगड़ा कर सकते हैं।

हर बात पर असहमति जताना

हमें हर बात पर असहमति नहीं जताना चाहिए। यदि दूसरे की कोई बात सही है तो उससे सहमत हो जाना चाहिए।

आखें न मिलाना

अगर आप आँखे मिलाकर बात नहीं करते हैं तो इसका मतलब होता आपमें कॉन्फिडेंस की कमी है।

देता है सिलेक्शन का कन्फर्मेशन

इंटरव्यू के बाद होने वाला ग्रुप डिस्कशन आपके जॉब या कॉलेज में सिलेक्शन का कन्फर्मेंशन देता है। यही वजह है कि लोग ग्रुप डिस्कशन को काफी अहमियत देते हैं।

इन सभी बात को हमेशा ध्यान रखे नहीं तो आप किसी जॉब या कॉलेज में सेलेक्ट होना मुश्किल हो सकता है।