उबासी क्यों होती है संक्रामक, जाने वजह

By : Gulshan Kumar

उबासी लेना है आम बात

आपने महसूस किये होंगे है थकान के कारण हमें अकसर उबासी या जम्हाई आ जाता है।

संक्रामक है उबासी

लेकिन आप जानते हैं कोई व्यक्ति को उबासी लेते देखने पर आपको भी उबासी आ जाती है।

उबासी आने के कारण क्या है?

कुछ लोगों का मानना है कि उबासी नींद की कमी होने से आता है। लेकिन रीसर्च के अनुसार इसके कुछ और मान्यता है।

रीसर्च के अनुसार

अमेरिका की प्रिस्टन यूनिवर्सिटी में हुई रिसर्च स्टडी के मुताबिक उबासी का संबंध दिमाग से होता है।

दिमाग ठंडा होता है

काम के वजह से जब हमारा दिमाग गर्म हो जाता है तो इसे ठंडा करने के लिए उबासी आती है।

एक्टिव हो जाता ये सिस्टम

वैज्ञानिक के अनुसार, दूसरे इंसान के उबासी लेते हुए देखने पर मिरर न्यूरॉन सिस्टम एक्टिव हो जाता है।

मिरर न्यूरॉन सिस्टम

यह एक्टिव सिस्टम किसी की उबासी की नक़ल करने की कोशिश करता है।