दुनिया की 7 सबसे कठिन परीक्षा जो बहुत मुश्किल होता पास होना

By : Gulshan Kumar

Image Sources : Google

timesdarpan.com

Gaokao

यह चीन का एक कॉलेज प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा की अवधि 9 घंटे हैं। इसमें लगभग प्रतिवर्ष 12 मिलियन छात्र शामिल होते हैं।

Image Sources : Google

CFA (Chartered financial Analyst)

यह विश्वस्तरीय वित्त और निवेश प्रबंधन का परीक्षा है। इस परीक्षा में लगभग 1 लाख छात्र शामिल होते हैं। इस परीक्षा की अवधि 6 घंटे है।

Image Sources : Google

UPSC

यह भारत का IAS, IPS, IFS जैसे पद के परीक्षा है। यह परीक्षा 3 चरण में होते हैं। यह परीक्षा 2-3 घंटे का है। इसमें लगभग 10 लाख छात्र शामिल होते हैं।

Image Sources : Google

IIT-JEE

यह भारत का यूजी (UG) इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा की अवधि 3 घंटे हैं। इसमें प्रतिवर्ष लगभग 1.5 लाख छात्र शामिल होते हैं।

Image Sources : Google

GRE (Graduate Record Examination)

यह USA का एक विश्व स्तरीय परीक्षा है, जो कंप्यूटर बेस्ड है। इस परीक्षा की अवधि 3 घंटे 45 मिनट है। इसमें MBA, MS का प्रवेश परीक्षा है।

Image Sources : Google

Mensa

1946 में इंगलैंड में स्थापित होने वाला यह एक बुद्धि परिक्षण का परीक्षा है। जिसमे सभी एक दूसरे का IQ का पता करते हैं।

Image Sources : Google