भारतीय राजव्यवस्था और संविधान GK Question

Q181. राज्‍यों का भाषायी आधार पर गठन किस वर्ष किया गया था?

Answer– 1956 ई. में

Q182. भारतीय संविधान में किस अनुच्‍छेद को संविधान की आत्‍मा के नाम से जाना जाता है?

Answer– अनुच्‍छेद 32

Q183. बिहार विधान सभा में सदस्‍यों की संख्‍या कितनी है?

Answer– 243

Q184. लोकसभा के चुनाव क्षेत्रों का परिसीमन किस वर्ष की जनगणना के बाद किया जाएगा?

Answer– 2026 ई.

Q185. गोवा को किस वर्ष राज्‍य का दर्जा दिया गया?

Answer– 1987 ई. में

Q186. नगर निगम के सर्वोच्‍च अधिकारी को क्‍या कहते हैं?

Answer– महापौर

Q187. प्रथम लोकसभा चुनाव में कितने राजनीतिक दलों को राष्‍ट्रीय दल के रूप में मान्‍यता दी गई थी?

Answer– 14

Q188. प्रधानमंत्री का सचिवालय किसके अधीन होता है?

Answer– गृह मंत्रालय के अधीन

Q189. संविधान सभा द्वारा पारित संविधान में कुल कितने अनुच्‍छेद और अनुसूचियाँ थी?

Answer– 395 अनुच्‍छेद व 8 अनुसूचियों

Q190. भारतीय संविधान कितने भागों में विभाजित है?

Answer– 22 भागों में

Q191. भारतीय संविधान के अन्‍तर्गत संविधान में संशोधन सम्‍बन्‍धी पहल का अधिकार किसे हैं?

Answer– भारतीय संसद को

Q192. कौन सा अधिकार अब आपातकाल में भी समाप्‍त या सीमित नहीं किया जा सकता है?

Answer– व्‍यक्तिगत स्‍वतंत्रता तथा जीवन की सुरक्षा का अधिकार

Q193. संविधान के अनुच्‍छेद 24 के अन्‍तर्गत कितने वर्ष से कम आयु वाले किसी बालक को कारखानों, खानों या किसी अन्‍य जोखिम भरे काम में नियुक्‍त नहीं किया जा सकता?

Answer– 14 वर्ष

Q194. संविधान के अनुच्‍छेद 368 में किस प्रक्रिया का उल्‍लेख किया गया है?

Answer– संविधान संशोधन की प्रक्रिया का

Q195. भारतीय संविधान के अनुसार भारत का स्‍वरूप क्‍या है?

Answer– संघीय राज्‍य

Q196. स्‍वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?

Answer– चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

Q197. ‘यदि कोई सरकार निर्देशक तत्‍वों की उपेक्षा करती है, तो उसे निश्चित ही इसके लिए मतदाताओं के समक्ष उत्‍तरदायी होना पड़ेगा’ यह कथन किसका है?

Answer– डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर का

Q198. मताधिकार के लिए न्‍यूनतम आवश्‍यक आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किस संविधान संशोधन द्वारा की गई?

Answer– 61वें संशोधन द्वारा

Q199. राष्‍ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है?

Answer– संसद के किसी भी सदन द्वारा

Q200. संविधान के किस अनुच्‍छेद द्वारा राष्‍ट्रपति को अध्‍यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई है?

Answer– अनुच्‍छेद 123 के द्वारा

Leave a Reply