भारतीय राजव्यवस्था और संविधान GK Question

Q421. भारत में निर्वाचित आयोग किसके लिए चुनाव कराता है?

Answer– संसद, राज्‍य विधान मंडल, राष्‍ट्रपति पद उपराष्‍ट्रपति पद के लिए

Q422. किसके लिखित निर्णय की प्राप्ति पर राष्‍ट्रपति आपातकाल की घोषणा करता है?

Answer– केन्‍द्रीय मंत्रिपरिषद

Q423. राज्‍यपाल विधानसभा में कितने सदस्‍यों को मनोनीत करता है?

Answer– एक

Q425. पंचायत समिति के प्रशासन का प्रबन्‍ध एक सरकारी अफसर करता है जिसे कहते हैं?

Answer– प्रखण्‍ड विकास अधिकारी

Q426. संविधान के किस अंश में कल्‍याणकारी राज्‍य की अवधार‍णा की विस्‍तार से चर्चा हुई है?

Answer– राष्‍ट्रनीति के दिशासूचक सिद्धान्‍त

Q427. भारत में नई अखिल भारतीय लोकसेवा आयोग की स्‍थापना का अधिकार किसे प्राप्‍त है?

Answer– राज्‍यसभा को

Q428. कौनसा मौलिक अधिकार बेगार को निषिद्ध तथा स्त्रियों के क्रय-विक्रय पर रोक लगाता है?

Answer– शोषण के विरूद्ध अधिकार

Q429. राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति से सम्‍बन्धित चुनाव विवादों का निपटारा करने का अधिकार उच्‍चतम न्‍यायालय को है यह उसका?

Answer– प्रारम्भिक अधिकार है।

Q430. संविधान में उल्लिखित मौलिक अधिकारों को कौन निलम्बित कर सकता है?

Answer– राष्‍टप्रति

Q431. एक व्‍यक्ति क्‍या एक से अधिक राज्‍यों का राज्‍यपाल हो सकता है?

Answer– हाँ

Q432. भारत के मूल संविधान में अनुच्‍छेदों तथा अनुसूचियों की संख्‍या बताइए?

Answer– 395 अनुच्‍छेद और अनुसूचियाँ

Q433. केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों के बीच विवादों का हल किसके अधिकार क्षेत्र में है?

Answer– उच्‍चतम न्‍यायालय के अधिकार क्षेत्र में

Q434. नए राज्‍य बनाने सम्‍बन्‍धी बिल को पेश करने के लिए किसकी अनुसंशा आवश्‍यक होती है?

Answer– राष्‍ट्रपति की

Q435. मौलिक अधिकार न्‍यायालय में प्रवर्तनीय है या नहीं?

Answer– प्रवर्तनीय है।

Q436. मौलिक अधिकारों का निलम्‍बन किस स्थिति में होता है?

Answer– युद्ध या बाह्य आक्रमण दोनों परिस्थितियों में 

Q437. क्‍या उपराष्‍ट्रपति को महाभियोग द्वारा हटाया जा सकता है?

Answer– नहीं

Q438. राज्‍यपाल, राष्‍ट्रपति के परामर्श से अध्‍यादेश जारी कर सकता है यह कौन-सा अनुच्‍देद उपबन्धित करता है?

Answer– अनुच्‍छेद 213 Indian Polity And Constitution Most Important Questions

Q439. संसद के तीन अंग है?

Answer– राष्‍ट्रपति, लोकसभा तथा राज्‍यसभा

Q440. लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए कितने स्‍थान आरक्षित है?

Answer– अनुसूचित जाति के लिए 78 स्‍थान तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 42 स्‍थान

Read more:


Leave a Reply