भारतीय राजव्यवस्था और संविधान GK Question

Q401. संविधान के किस संशोधन के आधार पर राज्‍यों की विधान सभाओं में आंगल भारतीय समुदाय के लोगों को मनोनीत करने का अधिकार राज्‍यपाल को प्राप्‍त है?

Answer– 23वें संविधान संशोधन

Q402. संघ लोक सेवा आयोग के लिए व्‍यय का भार कौन वहन करता है?

Answer– भारत की संचित निधि

Q403. दो राज्‍यों के लिए संयुक्‍त उच्‍च न्‍यायालय स्‍थ्‍ज्ञापित करने का अधिकार किसको प्रदान किया गया है?

Answer– संसद को

Q404. किस प्रकार के विधेयकों पर राज्‍यपाल अध्‍यादेश जारी नहीं कर सकता है?

Answer– राष्‍ट्रपति के विचारार्थ आरक्षित विधेयक

Q405. राज्‍यों के विश्‍वविद्यालयों का पदेन कुलपति कौन होता है?

Answer– राज्‍यपाल

Q406. जिन प्रश्‍नों का जवाब सदस्‍य (लोकसभा, राज्‍यसभा) तुरन्‍त चाहता है, उसे किस प्रकार का प्रश्‍न कहा जाता है?

Answer– तारांकित प्रश्‍न

Q407. संवधिान सभा के लिए हुए निर्वाचन में कांग्रेस को कितनी सीटें मिली थी?

Answer– 208

Q408. कार्य संचालन में राष्‍ट्रपति की सहायता करने से पूर्व किसके उपनिवेश थे?

Answer– मन्त्रिपरिषद

Q409. किस सूची के विषय केन्‍द्र तथा राज्‍य दोनों के क्षेत्राधिकार में आते हैं?

Answer– समवर्ती सूची के

Q410. रजिस्‍ट्रीकरण द्वारा नागरिकता प्राप्‍त करने के लिए किसी व्‍यक्ति को अन्‍य शर्तों के साथ भारत में कम-से-कम कितने वर्ष के निवास का प्रमाण-पत्र देना होता हे?

Answer– 5 वर्ष

Q411. ‘प्रशासकों की आचार संहिता’ किसे कहा गया है?

Answer– नीति निदेशक तत्‍वों को

Q412. संसद के प्रत्‍येक सदन की बैठक में पहला विषय कौनसा होता है?

Answer– प्रश्‍नकाल

Q413. भारतीय संसद को मूल अधिकारों में संशोधन का अधिकार किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा प्राप्‍त हुआ है?

Answer– 24वें संशोधन द्वारा

Q414. उच्‍च न्‍यायालय के सेवा निवृत्‍त सदस्‍यों को किसने प्रत्‍यक्ष रूप से निर्वाचित किया था?

Answer– प्रान्‍तों की विधान सभाओं के सदस्‍यों ने

Q415. संविधान का कौनसा अनुच्‍छेद सामाजिक समानता का अधिकार प्रदान करता है?

Answer– अनुच्‍छेद 15

Q416. सर्वोच्‍च न्‍यायालय में तदर्थ न्‍यायाधीशों की नियुक्ति कौन कर सकता है?

Answer– राष्‍ट्रपति की अनुमति प्राप्‍त कर सर्वोच्‍च न्‍यायालय का मुख्‍य न्‍यायाधीश

Q417. हिन्‍दू आचार संहिता विधेयक को लेकर प्रधानमंत्री का किस राष्‍ट्रपति से विरोध हुआ था?

Answer– डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद से

Q418. संविधान के लिए अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत राष्‍ट्रपति राष्‍ट्रीय आपातकाल की घोषणा करता है?

Answer– अनुच्‍छेद 352

Q419. संसद के दोनों सदनों में प्रश्‍नकाल के ठीक बाद के समय को क्‍या कहा जाता है?

Answer– शून्‍यकाल

Q420. उच्‍चतम न्‍यायालय की स्‍थापना, गठन एवं शक्तियों का विनियमन करने के लिए विधि बनाने की शक्ति किसे है?

Answer– संसद को

Leave a Reply