भारतीय राजव्यवस्था और संविधान GK Question

Q321. संविधान के किस अनुच्‍छेद में निहित प्रक्रिया के अनुसार संविधान में संशोधन करने का प्रावधान है?

Answer– अनुच्‍छेद 368 में

Q322. संविधान संशोधन के लिए विधेयक संसद के किस सदन में पेश किया जा सकता है?

Answer– संसद के किसी भी सदन में

Q323. संविधान संशोधन प्रक्रिया में क्‍या जनमत संग्रह की व्‍यवस्‍था है?

Answer– नहीं

Q324. संविधान के ‘आधारभूत ढाँचे’ को सुरक्षित रखने का सिद्धान्‍त सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने किस मामले में प्रतिपादित किया?

Answer– केशवानन्‍द भारती के मामले में (1973)

Q325. भारतीय संविधान की प्रस्‍तावना में हमारे देश का क्‍या नाम उल्लिखित है?

Answer– भारत, इण्डिया

Q326. भारत में किस राज्‍य में सबसे पहले राष्‍ट्रपति शासन लागू किया गया?

Answer– पंजाब (पेप्‍सू)

Q327. वर्ष 1938 में किस व्‍यक्ति ने वयस्‍क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की माँग की?

Answer– जवाहरलाल नेहरू

Q328. 15 अगस्‍त, 1947 से 26 जनवरी, 1950 के दौरान भारत का राजनीतिक दर्जा क्‍या था?

Answer– ब्रिटिश राष्‍ट्रकुल का एक अधिराज

Q329. जब भारत स्‍वतंत्र हुआ उस समय ब्रिटेन में किस दल की सरकार थी?

Answer– लेबर पार्टी की (प्रधानमंत्री क्‍लीमेंट एटली थे)

Q330. संवैधानिक संशोधन हेतु विधेयक सर्वप्रथम किस सदन में प्रस्‍तुत किया जाता है?

Answer– संसद के किसी भी सदन में

Q331. संसद में सभी प्रकार के संवैधानिक संशोधन विधेयक प्रस्‍तुत करने के पूर्व क्‍या राष्‍ट्रपति की अनुमति प्राप्‍त करने की आवश्‍यकता होती है?

Answer– नहीं

Q332. कौन राष्‍ट्रपति की अनुमति प्राप्‍त करने की आवश्‍यकता होती है?

Answer– नहीं

Q333. कौन राष्‍ट्रपति द्वितीय पसंद के मतों की गणना के फलस्‍वरूप अपना निश्चित कोटा प्राप्‍त कर निर्वाचित हुआ?

Answer– वी. वी. गिरि

Q334. क्‍या आन्‍तरिक अशान्ति के आधार पर राष्‍ट्रपति आपातकाल की उद्घोषणा कर सकता है?

Answer– नहीं

Q335. भारत के राष्‍ट्रपति को किससे वेतन दिया जाता है?

Answer– भारत की संचित निधि से

Q336. संसद के सदन में सरकारी विधेयक कौन प्रस्‍तुत करता है?

Answer– मंत्रिपरिषद का कोई भी सदस्‍य

Q337. संविधान के किस भाग में सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्‍याय की व्‍यवस्‍था की बात कही गई है?

Answer– प्रस्‍तावना में

Q338. भारत में वित्‍तीय संकट की घोषणा अब तक कितनी बार की गई है?

Answer– अभी तक एक बार भी नहीं

Q339. वरीयता की दृष्टि से मन्त्रियों का सही क्रम क्‍या है?

Answer– कैबिनेट मंत्री, राज्‍यमंत्री, उपमंत्री

Q340. भारत के राष्‍ट्रपति ने किस मामले में अपनी वीटो शक्ति का प्रयोग किया था?

Answer– भारतीय डाकघर (संशोधन) अधिनियम

Leave a Reply