भारतीय राजव्यवस्था और संविधान GK Question

Q261. भारतीय संघ का राष्‍ट्रपति किसके परामर्श से कार्य करता है?

Answer– प्रधानमंत्री

Q262. किस सांविधानिक संशोधन द्वारा यह तय किया गया कि राष्‍ट्रपति मंत्रिपरिषद की राय मानने के लिए बाध्‍य होगा?

Answer– 42वाँ संशोधन

Q263. जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्‍व में अन्‍तरिम सरकार का गठन कब हुआ?

Answer– सितम्‍बर 1946

Q264. संविधान सभा में किस प्रान्‍त के प्रतिनिधि सर्वाधिक थे?

Answer– संयुक्‍त प्रान्‍त

Q265. पंचायत का चुनाव कराने के लिए निर्णय कौन लेता है?

Answer– राज्‍य सरकार

Q266. किसने कहा है ”आयरलैण्‍ड के राष्‍ट्रपति की तरह भारत का राष्‍ट्रपति भी अनुच्‍छेद 368 के उल्‍लंघन होने पर संशोधन विधेयक पर अपनी स्‍वीकृति नहीं दे सकता है” ?–

Answer – दुर्गादास बसु

Q267. राष्‍ट्रपति कितने एंग्‍लों इंडियन सदस्‍य लोकसभा में मनोनीत कर सकता है?

Answer– दो

Q268. सर्वाच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु कितनी निर्धारितहै?

Answer– 65 वर्ष

Q269. उपराष्‍ट्रपति के चुनाव में प्रधानमंत्री कब मतदान का अधिकारी नहीं होता?

Answer– जब वह संसद का सदस्‍य नहीं हो। Indian Polity One Liner Question

Q270. राज्‍यपाल अपने विवेकाधीन कृत्‍यों के अनुपालन में किसके नियंत्रण के अधीन कार्य करता है?

Answer– राष्‍ट्रपति के

Q271. भारत के किस राष्‍ट्रपति का चुनाव आम सहमति से हुआ?

Answer– नीलम संजीव रेड्डी का

Q272. कोई केन्‍द्रीय मंत्री कब लोकसभा में मतदान का अधिकारी नहीं होता?

Answer– जब वह लोकसभा का सदस्‍य नहीं हो।

Q273. संविधान के अनुसार केन्‍द्रीय मंत्रिपरिषद में अधिकतम कितने सदस्‍य हो सकते हैं?

Answer– संविधान में इस सम्‍बन्‍ध में किसी सीमा का उल्‍लेख नहीं है।

Q274. केन्‍द्र सरकार के मंत्री व्‍यावहारिक एवं संवैधानिक रूप से किसके प्रसादपर्यन्‍त अपना पद ग्रहण करते हैं?

Answer– राष्‍ट्रपति तथा प्रधानमंत्री

Q275. प्रदेश सरकार के मंत्री व्‍यावहारिक एवं संवैधानिक रूप से किसके प्रसाद पर्यन्‍त अपना पद ग्रहण करते हैं?

Answer– राज्‍यपाल के समक्ष

Q276. संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों को लागू करवाने (Enforcement) की जिम्‍मेदारी किसकी है?

Answer– सर्वोच्‍च न्‍यायालय तथा उच्‍च न्‍यायालयों की Indian Polity One Liner Question

Q277. मूल अधिकारों के उल्‍लंघन की स्थिति में किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत व्‍यक्ति सीधे सर्वोच्‍च न्‍यायालय में आवेदन कर सकता है?

Answer– अनुच्‍छेद 32 के अंतर्गत

Q278. नागरिकों के मूल कर्तव्‍य संविधान में कहाँ दिए गए है?

Answer– संविधान के भाग Iva में

Q279. किस’रिट’ का शाब्दिक अर्थ है ‘What Is Your Authority?’ –

Answer – कुओ वारंटों (Quo Warranto) का

Q280. राज्‍य के नीति निदेशक सिद्धान्‍तों के अन्‍तर्गत किस आयु तक के बच्‍चों के लिए सरकार का नि:शुल्‍क तथा अनिवार्य शिक्षा (Free And Compulsory Education) दिलाने का दायित्‍व है?

Answer– 14 वर्ष की आयु तक के

Leave a Reply