भारतीय राजव्यवस्था और संविधान GK Question

Q221. संविधान की प्रस्‍तावना में हमारे देश का कौन सा नाम उल्लिखित है?

Answer– भारत, इण्डिया

Q222. भारतीय संसद की कार्यवाही में बिना सदस्‍यता प्राप्‍त किए कौन भाग ले सकता है?

Answer– भारत का महान्‍यायवादी (अटॉर्नी जनरल ऑफ इण्डिया)

Q223. भारतीय संविधान की प्रस्‍तावना में समाजवाद और धर्म निरपेक्षता को किस संविधान संशोधन के अन्‍तर्गत शामिल किया गया?

Answer– 42वें संशोधन के तहत

Q224. भारतीय संविधान में किस अनुच्‍छेद के तहत अस्‍पृश्‍यता को समाप्‍त कर दिया गया है?

अनुच्‍छेद 17 के अन्‍तर्गत

Q225. संघात्‍मक प्रणाली के उठे विवादको सुलझाने के लिए संविधान में विशेष प्रावधान की व्‍य‍वस्‍था की गई है, इसके लिए सर्वोच्‍च न्‍यायालय को केन्‍द्र और राज्‍यों के बीच संवैधानिक झगड़ों के निर्णय का अधिकार दियागया है, संविधान के किस अनुच्‍छेद के तहत इसका प्रावधान है–

Answer- अनुच्‍छेद 131 के अन्‍तर्गत

Q226. राष्‍ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है–

Answer- केन्‍द्रीय मन्त्रिमण्‍डल

Q227. पंचायत के चुनाव कराने के लिए निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?

Answer– राज्‍य सरकार द्वारा

Q228. 79वाँ संविधान संशोधन किससे सम्‍बन्धित है?

Answer– अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों को लोकसभा व राज्‍य विधान सभाओं में आरक्षण से

Q229. संविधान सभा से मुस्लिम लीग के बहिष्‍कार का प्रमुख कारण क्‍या था?

Answer– मुस्लिम लीग मुसलमानों के लिए एक अलग संविधान सभा चाहती थी।

Q230. संविधान के निर्माण की दिशा में उल्‍लेखनीय योगदान देने वाले ‘उद्देश्‍य प्रस्‍ताव’ का सम्‍बन्‍ध किससे था?

Answer– पं. जवाहरलाल नेहरू से

Q231. संविधान की प्रस्‍तावना में वर्णित लोकतंत्र को किस रूप में स्‍वीकार किया गया है?

Answer– सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक लोकतंत्र के रूप में

Q232. भारत के प्रथम राष्‍ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद का निर्वाचन किसने किया था?

Answer– संविधान सभा (विधायनी)

Q233. ‘उद्देश्‍य प्रस्‍ताव’ में वर्णित विचारों को संविधान सभा ने संविधान के किस भाग में स्‍थान दिया है?

Answer– प्रस्‍तावना में

Q234. किस समिति की सिफारिशों के आधार पर संविधान में मौलिक कर्तव्‍यों से सम्‍बन्धित प्रावधानों की व्‍यवस्‍था की गई?

Answer– स्‍वर्ण सिंह समिति की सिफारिशों के आधार पर

Q235. संविधान के अनुच्‍छेद 72(1) (ग) की व्‍यवस्‍थाओं के अनुसार कौन मृत्‍युदण्‍ड को क्षमा कर सकता है?

Answer– केवल राष्‍ट्रपति

Q236. दल-बदल से सम्‍बन्धित किसी विवाद पर अन्तिम निर्णय किसका होता है?

Answer– सदन के अध्‍यक्ष/सभापति का

Q237. भारत के संविधान में सम्मिलित समवर्ती सूची किस देश के संविधान के आधार पर शामिल की गई है?

Answer– आस्‍ट्रेलिया के संविधान के आधार पर

Q238. अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन से सम्‍बन्धित प्रावधान संविधान की किस अनुसूची में दिए गए है?

Answer– 5वीं अनुसूची में

Q239. भारत सरकार में विभिन्‍न मंत्रालयों और विभागों ने कार्यों का बंटवारा कौन करता है?

Answer– मंत्रिमण्‍डल सचिवालय

Q240. भारत सरकार ने 1956 में संविधान के किस संशोधन द्वारा जम्‍मू-कश्‍मीर राज्‍य को भारत का प्रान्‍त बनाया?

Answer– सातवाँ सविधान संशोधन

Leave a Reply